एनएच 107 सड़क के विस्तारीकरण कार्य में लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब सोनवर्षाराज . एनएच 107 सड़क के विस्तारीकरण कार्य में पेट्री कांट्रैक्टर की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. सोनवर्षाराज से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में मनोरी चौक स्थित सर्विस रोड की स्थिति माॅनूसन पूर्व पहली बारिश में ही बेहद दयनीय हो गयी है. बीते दो दिनों में हुई बारिश से सर्विस रोड की कीचड़मय स्थिति से यह स्पष्ट है कि इस बरसात में भी लोगों को उक्त मार्ग से आवागमन में भारी फजीहत झेलने पड़ेगी. दरअसल बीते दो दिनों में हुई बारिश से सर्विस रोड कीचड़मय बन गयी है. ऐसे उबड़ -खाबड़ कच्ची सर्विस रोड से गुजरने के दौरान दो पहिया वाहन चालक फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं छोटे तीन पहिया वाहन चालक, पैदल यात्री व स्कूली बच्चों को आवागमन में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निदेशक दीपक कुमार सहित ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार व सर्विस रोड पर ध्यान नहीं दिये जाने से थोड़ी सी बारिश में पूरा रास्ता दलदल बन जाता है. कीचड़युक्त सड़क व फिसलन की वजह से बच्चों के स्कूल आने जाने में गिरकर चोटिल होने का डर बना रहता है. ग्रामीणों ने मनोरी चौक स्थित सर्विस रोड निर्माण में तेजी लाने व कच्ची सर्विस रोड को समतल व सुरक्षित बनाने की मांग की है. ताकि बरसात के दौरान आवागमन सुलभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है