22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ और बाढ़ राहत राशि में घोटाले का आरोप

जमीन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ और बाढ़ राहत राशि में घोटाले का आरोप

मुख्यमंत्री सचिवालय में उप मुख्य पार्षद ने की शिकायत नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा की उप मुख्य पार्षद कविता कुमारी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में एक पत्र भेजकर अंचल क्षेत्र में प्रशासनिक अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. शिकायत पत्र में जिले में बाढ़ के समय कथित घोटाले और भूमि अभिलेखों से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए गये हैं. शिकायत पत्र के अनुसार अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारियों द्वारा रजिस्टर टू में जानबूझकर छेड़छाड़ की गयी है. जिससे भूस्वामियों को अपनी भूमि की ऑनलाइन जमाबंदी अपडेट कराने में कठिनाई हो रही है. इससे जमीन संबंधी विवादों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान नवहट्टा क्षेत्र में राहत कार्यों में भी भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है. शिकायत में कहा गया है कि 55 नावों के नाम पर धोखाधड़ी कर राशि आवंटित की गयी, जबकि कई नावें अस्तित्व में ही नहीं थीं. बाढ़ पीड़ितों को दिए गये प्लास्टिक वितरण में भी फर्जीवाड़ा किया गया. उप मुख्य पार्षद कविता कुमारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारियों से कराई जाये, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और आम जनता का विश्वास शासन-प्रशासन में बना रहे. हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एसीएस को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. जबकि इस बाबत अंचलाधिकारी मोनी बहन ने बताया कि लोग क्या शिकायत कर रहे हैं. ये उनकी मानसिकता है. लोग स्वतंत्र हैं. रजिस्टर टू में कतई छेड़छाड़ संभव नहीं है. सरकारी सभी कागजात रिकॉर्ड रूम में पूरी तरह सुरक्षित है. लगाया गया आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel