बनमा ईटहरी . जन्म प्रमाण पत्र में रिश्वत की मांग को लेकर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष भावेश यादव ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि दोपहर बाद जब प्रखंड कार्यालय हम अपने जन्म प्रमाण पत्र फार्म को लेकर पंचायत सचिव कौशल कुमार को देने गये तो वह फॉर्म रख कुछ देर बाद उनके पुत्र के पास आया व कहा कि इस फॉर्म के साथ तीन हजार रुपया देना पड़ेगा. इसके लिए संबंधित कुछ अधिकारियों को रुपया देना होता है. उन्होंने बीडीओ को आवेदन समर्पित कर इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में पंचायत सचिव कौशल कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई पैसा नहीं मांगा गया है. उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार शून्य से 21 दिन निशुल्क है. 22 से तीस दिन में 30 रुपया है एवं 31 से लेकर 365 दिन में 50 रुपये देना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि एक साल तक वाले को एक सौ रुपये देना होगा. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. टीम गठित कर दोनों पक्षों की राय जानी जायेगी. उसके बाद दोषियों पर करी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है