24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा से नई दिल्ली के बीच 100 की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, 24 अप्रैल से चलाने की तैयारी

Amrit Bharat Train: सहरसा से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का 24 अप्रैल से परिचालन शुरू होगा. ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग विभाग ट्रेन चलने का प्रशिक्षण लेकर लौट गये हैं. अमृत भारत ट्रेन नयी सुविधाओं से लैस है.

Amrit Bharat Train: सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का गुरुवार को ट्रायल शुरू किया गया. सहरसा जंक्शन से सरायगढ़ के लिए 51 किलोमीटर रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अमृत भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ी. दोपहर 3:37 पर अमृत भारत ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ के लिए खुली. रेल अधिकारियों ने बताया कि 2 घंटे में ट्रायल ट्रेन को सहरसा वापस आना था. लेकिन खबर लिखे जाने तक ट्रायल चल रहा था.

सफल रहा ट्रायल

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सहरसा से सरायगढ़ के बीच अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रायल के दौरान ट्रेन में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिगनलिंग विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. अमृत भारत ट्रेन लेकर लोको पायलट अरविंद कुमार, सहयोगी डीके गुप्ता के अलावा ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद नौशाद रवाना हुए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अब सहरसा-समस्तीपुर के बीच होगा ट्रायल

सहरसा-सरायगढ़ के बाद अमृत भारत ट्रेन का अब सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रायल किया जायेगा. हालांकि सहरसा से समस्तीपुर के बीच अमृत भारत ट्रेन का 3 दिन बाद ट्रायल होगा. फिलहाल 2 दिन इस ट्रेन का सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस होगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल का उद्देश्य रूट फॉल्ट देखना है. हालांकि गुरुवार को सब कुछ सफल रहा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel