बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर अर्रहा गांव के समीप हुई घटना सौरबाजार . बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. यह सड़क हादसा बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के अर्रहा गांव में जनता राइस मिल के पास मंगलवार अहले सुबह घटित हुई. मृतक की पहचान सुहथ पंचायत के अर्रहा गांव निवासी 52 वर्षीय राजकिशोर यादव के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह रोड पर टहलने के दौरान एक बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने अनियंत्रित होकर राजकिशोर यादव को रौंद दिया. घटना के बाद परिजनों ने उसे सौरबाजार सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. जिसका भरण-पोषण वे खेती के माध्यम से करते थे. घटना के बाद परिजनों और आसपास में शोक का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. मालूम हो कि इस मार्ग पर अक्सर सड़क दुघर्टना में लोगों की मौत हो रही है. हर वर्ष बैजनाथपुर से भवटिया चौक तक लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में औसतन एक दर्जन लोगों की जाने जाती है. पिछले माह भी एक बुजुर्ग दंपति को सुबह में मार्निंग वॉक के दौरान एक कार ने कुचल दिया था. जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की ट्रक और पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. स्थानीय सड़क किनारे बसे लोगों ने घनी आबादी वाले बस्ती, बाजारों और चौक-चौराहे पर वाहनों की गति कम करने की मांग परिवहन विभाग से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है