22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार

अवैध देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, एसडीपीओ ने दी जानकारी सहरसा. सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनवर्षा कचहरी ओपी थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड नंबर 14 निवासी हरिओम कुमार नामक युवक के पास अवैध हथियार है और वह हथियारों की खरीद-बिक्री करता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनवर्षा कचहरी ओपी थाना प्रभारी ने गश्ती दल के साथ छापेमारी की. जैसे ही पुलिस टीम हरिओम कुमार के घर पहुंची. एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा. घर की तलाशी लेने पर घर से एक देसी पिस्टल व एक मैगजीन बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिओम कुमार पिता अमोल सिंह, हरिपुर वार्ड नंबर 14, थाना सोनवर्षा कचहरी ओपी बताया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. छापेमारी अभियान में सोनवर्षा कचहरी ओपी की पुअनि सह थानाध्यक्ष अंजली भारती, पुअनि परशुराम सिंह, पुअनि मोजम्मिल खां, प्रपुअनि अवनीश कुमार अमन, सअनि राहुल कुमार शामिल थे. फोटो – सहरसा 19 – सहरसा जानकारी देते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel