सहरसा. पिछले दो दिनों से बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी में रेलवे द्वारा दिये गये नोटिस के विरोध में जारी बंद बुधवार की देर संध्या समाप्त कर दी गयी. जिससे गुरुवार को सब्जी मंडी में एक बार फिर से रौनक आ गयी. सुबह से ही जहां किसान अपने उत्पाद लेकर पहुंचने लगे. वही स्थानीय लोग भी मंडी जाकर सब्जी खरीदने में व्यस्त रहे. मालूम हो कि बंगाली बाजार स्थित मुख्य सब्जी मंडी रेलवे की जमीन पर बरसों से चलती आ रही है. रेलवे द्वारा इन कारोबारियों से भाड़ा भी लिया जा रहा है. यहां सैकड़ों की संख्या में सब्जी व्यवसायी कारोबार करते हैं. रेलवे अपने रास्ते को सुगम बनाने के लिए अपने जमीन पर लगाए गये मंडी को हटाने के लिए नोटिस दिया है. जिस आलोक में सात दिनों की मोहलत दी गयी. इसको लेकर सब्जी व्यवसायी संघ मंडी को बसाने के लिए आंदोलन पर उतारू हो गये एवं पिछले दो दिन पूरी तरह मंडी को बंद कर दिया. इसके बाद नगर आयुक्त प्रभात कुमार ने सब्जी मंडी व्यवसायी संघ शिष्टमंडल के साथ वार्ता कर हड़ताल को समाप्त कराया. जानकारी देते संघ सचिव मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि नगर आयुक्त से वार्ता के बाद बुधवार देर संध्या संघ की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर आयुक्त के साथ वार्तालाप में आश्वासन मिला है कि सात दिनों के अंदर ठोस कदम उठाया जायेगा. मंडी को व्यवस्थित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस आलोक में बंद को अभी विराम दिया गया है एवं सब्जी मंडी को पूर्णरूपेण खोलने का फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि यह भी फैसला लिया गया कि हमलोगों को जल्द से जल्द नहीं बसाया गया तो आगे की रणनीति इससे भी तीव्र होगी. यहां के सभी व्यवसायी भूख हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है