माले कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी संस्थापक महासचिव चारु मजूमदार का मनाया शहादत दिवस सहरसा . कम्युनिस्ट आंदोलन के महान क्रांतिकारी, नक्सलबाड़ी किसान आंदोलन के महानायक व भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार के 53वीं शहादत की बरसी पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके अधूरे क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. शहर के बिस्कोमान भवन के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों, पूंजीपतियों की गुलाम बनी हुई है. किसान, मजदूरों को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जा रहा है. सरकार ने छात्र-युवाओं के जवानी व भविष्य को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग को आगे कर बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर मताधिकार को छीनने का काम कर रही है. जो जीवंत लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. ऐसे समय में मत, मतदाता व मतदान के अधिकार को बचाने के लिए जन प्रतिरोध तेज करना समय की मांग की. मौके पर खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद सह जिलाध्यक्ष विक्की राम, आरवाईए राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता कुंदन यादव, नगर सचिव वकील कुमार यादव, निर्माण मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, अफसाना प्रवीण, बमभोली सादा, अनिल राम, मो. यूनुस, रोहित राम, शंभु सादा, सिंटू ठाकुर, काशी राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है