कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित की गयी आमसभा सौरबाजार. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के लोग विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच पहुंचकर अपनी बात रख रहे हैं. शुक्रवार को नगर निगम के बैजनाथपुर सामुदायिक भवन परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आमसभा आयोजित कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सरकार द्वारा अधिकांश सही लोगों को गलत बताकर नाम हटाने का विरोध करते हुए लोगों से जागरूक होकर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने की बात कही गयी. प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष चमकलाल यादव की अध्यक्षता व रामशरण कुमार के संचालन में आमसभा को संबोधित करते हुए बद्री यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम काटा जा रहा है. जिससे अधिकांश लोग आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार से वंचित हो जायेंगे. ऐसे में हर कार्यकर्ता को सचेत होकर अपने लोगों का नाम बीएलओ से मिलकर जुड़वाना होगा. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक इंजीनियर राज बहादुर निषाद ने कहा कि सहरसा विकास में हर दृष्टिकोण से पीछे है. जबकि यहां से लगातार चुनाव जीतने वाले सांसद और विधायक सत्ता पक्ष के ही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब नीतीश कुमार से उब चुके हैं. आगे बिहार के विकास को कांग्रेस की सरकार ही आगे बढ़ा सकती है. दूसरे पर्यवेक्षक मनोज गौतम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रांत में कांग्रेस की सरकार है, वहां महिलाओं को सम्मान निधि, गैस सिलेंडर, बीमार व्यक्ति का इलाज तमाम सुविधाएं दी जा रही है. अगर यहां भी महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जिलाअध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि इस बार किसी तरह की चूक नहीं हो, सभी लोगों को अपनी समझदारी से जागरूक होकर सहरसा में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाना है. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, अधिवक्ता उमेश यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष तारिणी ऋषिदेव, सुरेंद्र नारायण सिंह, मो मोइनुद्दीन, एल कुमारी, युवा कांग्रेस के नीरज कुमार निराला, सत्यनारायण चौपाल, संजय कुमार सिंह, मो जमाल, रामकुमार पासवान, अनमोल यादव, तेज नारायण यादव, मजनू हैदर, सुमन कुमार यादव, मो अनवारुल, मनीष ठाकुर, सविता देवी, रीता देवी, कल्पना कुमारी, फूलो सादा, सिकंदर साह, वकील पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है