24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Accident: सहरसा में बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत, 6 से ज्यादा लोग घायल

Bihar Accident: सहरसा जिले में सोमवार की देर रात बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हुई. इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Bihar Accident: बिहार में एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. सहरसा में बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त हो गई, जिसके बाद मौके पर देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर सबैला चौक से पश्चिम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में परिहारपुर मोड़ के पास सोमवार देर रात को घटित हुई है.

2 लोगों की मौत जबकि 6 से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार, मधेपुरा की ओर से आ रही एक बोलेरो परिहारपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर मौत हो गई. उसकी पहचान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी हरी कुमार साह (25 वर्ष) के रूप में हुई. जबकि महिला, बच्चा समेत 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बैजनाथपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, उनका इलाज शुरू किया गया. हालांकि, इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक महिला ने भी देर-रात तक दम तोड़ दिया.

घायलों में सभी बच्चे शामिल

मृतक महिला की पहचान लगमा गांव के ही रूपा देवी के रूप में हुई है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाकी सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सहरसा के दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां, सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. जख्मी में 6 बच्चे शामिल हैं. सभी बच्चे की उम्र लगभग 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, मृतक और जख्मी सभी लोग सावन की दूसरी सोमवारी के दिन लगमा से सिंहेश्वर स्थान पूजा कर वापस लौट रहे थे.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं, दूसरी तरफ बैजनाथपुर थाना पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार के 5 जिलों में अगले दो से तीन घंटे में तेज हवा के साथ भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel