24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल इंजन की सरकार में कृषि के क्षेत्र में बिहार को मिला अवार्ड : मंत्री

बाढ़ व सुखाड़ की मार झेलकर किसान खेती करते हैं. पहले देश में किसान आत्महत्या कर रहे थे.

बिजलपुर पैक्स में बैंक मित्र व ऋण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन सहकारिता मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन सत्तरकटैया देश के मोदी व बिहार की नीतीश की डबल इंजन की सरकार में कृषि के क्षेत्र में बिहार को अवार्ड मिला है. देश में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर 6 से 30 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह बातें बुधवार को बिजलपुर पैक्स को बैंक मित्र तथा ऋण वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार के 90 प्रतिशत लोगों का मुख्य जीविका कृषि है. गर्मी, ठंढा व बरसात में किसान खेत पर जाकर काम करते हैं. बाढ़ व सुखाड़ की मार झेलकर किसान खेती करते हैं. पहले देश में किसान आत्महत्या कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2008 में कृषि रोड मैप लाये और किसानों की आमदनी बढ़ाने पर कार्य शुरू हुआ. सभी का बैंक में खाता खुलवाया गया. छूटे हुण् लोगों का खाता खोलवाने का भी काम करेंगे. सहकारिता में किसानों के साथ-साथ पैक्स की अहम भूमिका रही. पैक्स से 88 प्रतिशत धान की अधिप्राप्ति हुई. कृषि बजट को चार गुना बढ़ाया गया है. किसानों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और रोजगार बढ़ा रहे हैं. धान-गेंहू के अलावे सब्जी फेडरेशन का निर्माण किया है. 77 जगहों पर कोल्ड स्टोरेज होगा. आने वाले समय में विकसित भारत का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना में देश की सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाव दिया. आतंकवाद के खिलाफ हमारी सरकारी है. हमें देश की सेना पर गर्व है. बिहार भी अब बदलने लगा है. 10 लाख को नौकरी और 12 लाख को रोजगार देने का लक्ष्य हमलोग पूरा करेंगे. सदर विधायक अलोक रंजन ने कहा कि पैक्स में पहले धान व गेंहू की ही खरीद होती थी. अब यह वृहद रूप लेने जा रहा है. सहकारिता विभाग ने पैक्स के अंदर सारी सुविधा देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बिहार राज्य सहकारी बैंक मित्र के माध्यम से जमा, निकासी, ऋण वितरण तथा समूह के माध्यम से रोजगार देने का काम किया जा रहा है. इससे पूर्व डीएम वैभव चौधरी ने मंत्री सहित विभिन्न पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि सहकारिता विभाग पहले सिर्फ धान, गेंहू बिक्री करते थे. अब हर क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है. किसानों का आय बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. गत वर्ष 98 प्रतिशत धान अधिप्राप्ति की गयी है. किसानों का भुगतान भी अच्छे तरीके से हो रहा है. कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के ऋण का चेक वितरण किया गया. इस मौके पर संयुक्त निदेशक अहमद हयात, उप महाप्रबंधक श्रींद्र नारायण, डीसीओ जयप्रकाश सिंह, शाखा प्रबंधक सोनू कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, बिजलपुर पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार, विशनपुर मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार, बीरेंद्र यादव, सुभाष यादव, वरुण यादव, पूर्व जिला पार्षद पिंटू यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel