Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा ढाला स्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक की जान पर बन आई. मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर वीडियो शूट करते समय वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.
हाईटेंशन तार ने ली चपेट, शरीर में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपने दो साथियों के साथ रील बनाने के लिए रेलवे यार्ड पहुंचा था. रील्स शूट करने के दौरान वह एक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गया, जबकि उसके साथी नीचे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. जैसे ही युवक इंजन पर खड़ा हुआ, ऊपर से गुजरे 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन वायर ने उसे चपेट में ले लिया. तेज धमाके के साथ युवक के शरीर में आग लग गई.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बांस की मदद से किसी तरह झुलसे हुए युवक को नीचे उतारा. आनन-फानन में युवक को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई. डॉक्टरों के अनुसार, युवक का शरीर लगभग 90 प्रतिशत तक जल चुका है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.
रेलवे अधिकारियों ने किया मुआयना, रील बनाने की पुष्टि
हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी, डायल 100 की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. रेलवे के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पूरी तरह सामान्य था और अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था.
Also Read: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से गिरने लगी मौत, वज्रपात ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की ली जान
घटना के बाद भागे युवक के साथी
घायल युवक की पहचान शंकर करीना के रूप में हुई है. वह किन परिस्थितियों में रेलवे यार्ड में पहुंचा और उसके साथ कौन-कौन था, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, घटना के बाद साथ आए अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं.