मशाल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू सहरसा. बिहार शिक्षा परियोजना के मशाल कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार में शुक्रवार से शुरू किया गया. सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता में 14 से 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन सीआरसी मनोहर उच्च विद्यालय परिसर में किया जा रहा है. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक मिथिलेश को ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने खेल के विविध आयामों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षक प्रमोद कुमार झा, अनुदेशक अंशु माला, शिक्षक खेल रूबी कुमारी एवं मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार के खेल प्रभारी सनोज कुमार के संयुक्त निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है. शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षक प्रमोद कुमार जले बताया कि अंडर 16 बालक वॉलीबॉल में प्रथम विजेता मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार रहा. अंडर 14 बालक कबड्डी में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला प्रथम स्थान पर रहा. जबकि अंडर 14 बालिका कबड्डी में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला प्रथम स्थान एवं चित्रगुप्त मध्य विद्यालय दूसरे स्थान पर रहा. अंडर 14 बालिका 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला की संजना कुमारी प्रथम, चित्रगुप्त मध्य विद्यालय की आकृति कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. अंडर 14 बालक 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के अन्नू कुमार प्रथम, मनोहर मध्य विद्यालय के तन्मय को मार द्वितीय एवं चित्रगुप्त मध्य विद्यालय के कृष्णा कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 14 बालिका क्रिकेट बॉल थ्रो में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के समानी कुमारी प्रथम स्थान पर रही. अंडर 14 बालिका लंबी कूद में मध्य विद्यालय रेलवे कॉलोनी की आरती कुमारी प्रथम, चित्रगुप्त मध्य विद्यालय की असफिया द्वितीय एवं मध्य विद्यालय झपड़ा टोला की अनामिका तीसरे स्थान पर रही. अंडर 14 बालक लंबी कूद में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के बादल कुमार प्रथम, मनोहर मध्य विद्यालय के विवेक कुमार द्वितीय एवं चित्रगुप्त मध्य विद्यालय के मो तौफीक तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 14 बालक क्रिकेट बॉल थ्रो में मनोहर मध्य विद्यालय के रोशन कुमार प्रथम, चित्रगुप्त मध्य विद्यालय के रोशन कुमार द्वितीय एवं मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के बिट्टू कुमार तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने कहा की अन्य खेलों का आयोजन भी संपादित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल स्तरीय विद्यालय के शिक्षक एवं मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है