23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श शिक्षक बन खुद का करें निर्माणः डॉ एनके झा

आदर्श शिक्षक बन खुद का करें निर्माणः डॉ एनके झा

डीएलएड प्रशिक्षुओं के अनुभव कार्यक्रम का हुआ समापन सहरसा . ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापकों का अठाइस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का सोमवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया. इनमें मध्य विद्यालय बैजनाथपुर, कन्या मध्य विद्यालय सौरबाजार, मध्य विद्यालय सुखासन, मध्य विद्यालय नया बाजार, उर्दू मध्य विद्यालय सहरसा बस्ती, मध्य विद्यालय गंगजला, मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी में संचालित विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का समारोह पूर्वक समापन किया गया. इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सभी सम्मानित अतिथियों को पाग, चादर व बुके भेंट कर सम्मानित किया. बैजनाथपुर मध्य विद्यालय में अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक को समाज का भाग्य निर्माता कहा जाता है. शिक्षक की गोद में प्रलय एवं निर्माण दोनों पलता है. इसलिए सभी प्रशिक्षुओं को एक कुशल शिक्षक बनने के लिए वे पहले अपने अंदर परिवर्तन लाने का काम करें. उन्होंने कहा कि एक कुशल शिक्षक बन राष्ट्र व समाज के निर्माण में सभी प्रशिक्षु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करें. इस अवसर पर मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रधानाध्यापक डाॅ राजीव कुमार सिंह ने ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के प्रशिक्षुओं के कार्य कुशलता की तारीफ़ करते कहा कि सभी प्रशिक्षु पूरी ईमानदारी से अठाईस दिवसीय विद्यालय अनुभव कार्यक्रम को रूचि लेकर एक आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हम सभी प्रशिक्षु के बेहतर व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने अपने संबोधन में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज की उपलब्धियों की चर्चा करते सभी छात्राध्यापकों को आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में अपने लक्ष्य को हासिल करने पर विशेष जोर दिया. जिससे भविष्य में सभी एक आदर्श शिक्षक की भूमिका को समाज में स्थापित कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel