22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे के हजारों रुपया के स्क्रैप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

रेलवे के हजारों रुपया के स्क्रैप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

सहरसा . आरपीएफ ने सोमवार को रेलवे के हजारों रुपया के स्क्रैप के साथ एक कबाड़ मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरपीएफ ने कबाड़ी की दुकान से काफी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 10050 रुपये बताई जा रही है. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय नीतीश कुमार पिता शिव शंकर साह के रूप में हुई है. जो कलापट्टी वार्ड नंबर आठ थाना पिपरा जिला सुपौल का निवासी है. आरपीएफ ने रेलवे के सभी स्क्रैप को बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरपीएफ द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार बीते रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सुपौल रोड पिपरा बाजार स्थित शिव शक्ति कबाड़ी सेंटर में रेलवे का सामान काफी मात्रा में देखा गया है. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरक्षी समीर कुमार, प्रेम कुमार प्रेम, विजय कुमार सहित अन्य टीम सुपौल के लिए रवाना हुई. आरपीएफ ने लोकल थाना से भी संपर्क किया. इसके बाद आरपीएफ एवं लोकल थाना पुलिस ने कबाड़ी सेंटर पर छापामारी कर तलाशी ली. मौके पर दुकानदार नीतीश कुमार भी मौजूद था. तलाशी के दौरान काफी मात्रा में रेलवे के स्क्रैप मेटल, लाइनर रेलवे के नट वोल्ट, ब्रिज गटर प्लेट, हेक्सागोनल, ताइवार, गटर टुकड़ा, ब्रिज नट सहित रेलवे संपत्ति के कई अन्य स्क्रैप बरामद किया गया. जब इस संदर्भ में आरपीएफ द्वारा दुकानदार से वैध कागजात मांगा गया तो उसने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसके बाद आरपीएफ ने सभी स्क्रैप बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर दुकान परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel