24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब छापेमारी के दौरान दौराघाट में कारोबारियों ने किया हंगामा

शराब छापेमारी के दौरान दौराघाट में कारोबारियों ने किया हंगामा

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बरहसेर पंचायत स्थित दौराघाट में बुधवार देर शाम शराब छापेमारी के दौरान कारोबारियों द्वारा हो हंगामा किया गया. मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कारोबारी डोमी पासवान के घर पर कोरेक्स व देसी शराब की बड़ी खेप आयी है. जिसके निशानदेही पर पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस जैसी ही शराब व कोरेक्स खोजना शुरू किया डोमी पासवान का पूरा परिवार व कुछ आसपास के कारोबारी पहुंच गये व पुलिस के साथ नोक झोंक व हो हंगामा करने लगे. सभी लोग छापेमारी का विरोध कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया एवं 123 पीस कोरेक्स, 35 लीटर देसी शराब बरामद किया. लेकिन कारोबारियों ने हिरासत में लिए गये लोगों को पुलिस से छुरा लिया. हंगामा बढ़ते देख पुलिस द्वारा मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी. उसके बाद सहरसा, नवहट्टा, बनगांव व महिषी थाने से भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया. भारी संख्या में पुलिस बल को आते देख सभी लोग भाग निकले. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शराब कारोबारी डोमी पासवान सहित दर्जनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है. ……………………………………………………………………………………………….. चोरी की बाइक के साथ धनबाद का दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में जलई ओपी क्षेत्र के भेलाही दुर्गा मंदिर के पास चोरी के होंडा बाइक के संग झारखंड के धनबाद निवासी दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी अनुसार ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी को भेलाही में दो अनजान युवक के होने की सूचना मिली. दोनों चोरी की बाइक बेचने की जुगाड़ में लगे थे. ममता के निर्देश पर पीएसआई राजकमल स्थल पर पहुंच दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सूरज कुमार पिता उदय शंकर राय व पिंकु कुमार पिता रामधनी प्रसाद धनबाद का रहने वाला बताया. बाइक का कोई कागज भी नहीं दिखाने के कारण बाइक को जब्त कर दोनों को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel