एक सितंबर तक मतदाता उठा सकते हैं लाभ सहरसा . विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारूप निर्वाचक सूची में दावा आपत्ति को लेकर जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय व शहरी निकाय के सभी कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर परिषद, नगर पंचायत के कार्यालय में किया गया. यह कैंप शनिवार से एक सितंबर तक के लिए लगाया गया है. इसी क्रम में शनिवार को जिला स्तर पर भी अतिरिक्त विशेष कैंप की व्यवस्था आम नागरिकों के सहयोग के लिए किया गया. इस कैंप का उद्देश्य ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारण वश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वैसे नागरिक स्वंय प्रारूप छह, घोषणा पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज देकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. निर्वाचक अपने नाम के स्थानांनतरण,संशोधन के लिए स्वयं प्रारूप आठ व अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ समर्पित कर सकते हैं. इस कैंप द्वारा आम नागरिकों को संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारियां दी जायेगी. जिससे ऐसे दिव्यांग व वृद्वजन जिन्हें विशेष कैंप में पहुंचने में कठिनाई है, संबंधित बीएलओ उनके घर-घर जाकर निहित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. इस विशेष कैंप का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए कुमार वैभव, उप निर्वाचन पदाधिकारी एलएन अरविंद डीन सहरसा, श्री अरूण कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय के कर्मी एवं स्वीप कोषांग के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है