22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनगांव की विख्यात घुमौर होली में बरसे रंग-गुलाल, देश में भाईचारे का प्रतीक

Bangaon Famous Ghumour Holi: होली को राजकीय दर्जा मिलने के साथ तीन दिवसीय बनगांव होली महोत्सव होते रहने के कारण बनगांव की होली और उत्साहपूर्ण हो गयी. जिसमें दिन में होली और शाम में शास्त्रीय संगीत पर लोग आनंदित होते आ रहे हैं.

Bangaon Famous Ghumour Holi: होली को लेकर गुरुवार सुबह से ही लोगों मे एक अलग उमंग लग रहा था. पारंपरिक बनगांव होली को लेकर ग्रामीण ज्यादा उत्साहित थे. गुरुवार सुबह के बाद लोग घरों से निकल एक दूसरे पर रंग सहित मिट्टी लगा होली की शुरुआत करते गोलबंद होना शुरू हो गये. जिसमें गांव के सहित बाहर से भी होली खेलने आये अन्य संप्रदाय के लोग शामिल थे. एकजुट होने के बाद सभी एक साथ बनगांव भगवती स्थान परिसर पहुंचे व भगवती को नमन करते एक झुंड में होली मनायी. शिरोमणी संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी द्वारा 18 सदी में बनगांव होली को एक नये स्वरूप में देने के कारण बनगांव की होली और प्रसिद्ध हो गयी थी.

बनगांव होली बन गया देश में भाईचारे का प्रतीक

18वीं सदी में परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी द्वारा बनगांव में कृष्ण जन्माष्टमी और होली पर्व को एक आदर्श के रूप में मनाने के कारण मिथिला सहित देश में इन पर्वों को सामाजिक भाईचारे के रूप में विख्यात हो गया. जो आज भी बनगांव में रह रहे सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों द्वारा परमहंस संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के आदर्शो का पालन करते एक दूसरे के दरवाजे पर एक झुंड बनाकर जाकर होली मनाते आ रहे हैं. जिसे घुमौर होली के रूप में देखा जाता है. जिसकी प्रसिद्धि के कारण ही प्रत्येक वर्ष बनगांव होली मनाने और देखने स्थानीय सहित देश विदेशों के भी की राजनेता और प्रसिद्ध लोग आते रहते हैं.

हेमंत बृजवासी की प्रस्तुति पर झूमे लोग

बनगांव होली के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय बनगांव होली महोत्सव के पहले दिन बुधवार को बनगांव कलावती उच्च विद्यालय खेल मैदान में सुप्रसिद्ध गायक हेमंत बृजवासी ने आध्यात्मिक, होली सहित अन्य मनोरंजक गीत गाकर दर्शकों का मनमोह लिया. वहीं बुधवार शाम भगवती स्थान में दिल्ली के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित हरिश तिवारी ने अपने शास्त्रीय गायिका से लोगों को आनंदित कर दिया. महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को बनगांव बिषहरी स्थान में पुणे की प्रस्तुति शास्त्रीय गायिका सावणी सिंदे और शास्त्रीय गायक पंडित हरिश तिवारी ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनमोह लिया.

इसे भी पढ़ें: Bhumi Survey: नीतीश सरकार ने बढ़ाई जमीन सर्वे की समय सीमा, दिसंबर 2026 तक होगा सर्वेक्षण, जानें लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें: Bihar: होली से ठीक पहले दो एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों से बोले- जल्द पूरा हो निर्माण कार्य

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel