24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंधों की सुरक्षा के लिए अविलंब पूर्ण करें आवश्यक तैयारी

तटबंधों की सुरक्षा के लिए अविलंब पूर्ण करें आवश्यक तैयारी

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ सुखाड़ से निपटने की पूर्व तैयारी की हुई समीक्षा,दिया गया दिशा निर्देश सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़, सुखाड़ से निपटने के लिए की गयी पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में इस माह के अंत तक निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाढ़, सुखाड़ से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी संबंधित पदाधिकारी क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर तैयारी का जायजा लें. साथ ही तटबंधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बाढ़, सुखाड़ जन्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर कृषकों की राहत के लिए आकस्मिक फसल योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में जीआर सूची को जांच के बाद अद्यतन करने, बाढ़ राहत सामग्रियों से संबंधित दर निर्धारण का कार्य व निजी नाव मालिकों के साथ इकरारनामा का कार्य 31 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पूर्व से ही संकटग्रस्त समूहों की पहचान करने के लिए बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई के संचालन को लेकर उपयुक्त स्थलों की पहचान के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बाढ़ आश्रय स्थलों के पहचान कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने, साथ ही आश्रय स्थलों में सफाई, रोशनी की उतम व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी,पुलिस अधीक्षक हिमांशु, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel