सहरसा. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा में अपने क्षेत्र में रेल दोहरीकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर रेलवे के विकास को लेकर काम किया जा रहा है. उनके मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में एक भी इंच रेल दोहरीकरण का कार्य नहीं हुआ है. इससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई कई स्टेशनों पर ट्रेनों को अनावश्यक रोकना पड़ रहा है. जिससे घंटे की देरी से ट्रेन चलती है व लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री बड़े पैमाने पर रेल दोहरीकरण व रेलवे के विकास कार्य कर रहे हैं. उनका संसदीय क्षेत्र पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के तहत मानसी से सहरसा, पूर्णिया एवं सहरसा से सुपौल तक जनहित में रेल दोहरीकरण की जरूरत है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि इस कार्य को जनहित में अविलंब करने का प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है