सत्तरकटैया . पीएम आवास योजना के लिए डोर टू डोर सर्वे का काम समाप्त हो गया है. इंदिरा आवास सहायक द्वारा बनायी गयी सूची की अंतिम रूप से जांच चल रही है. लेकिन कई ऐसे बेघर व्यक्ति हैं, जिसका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है. इंदिरा आवास सूची में नाम जोड़ने में भारी पैमाने पर धांधली की शिकायत मिल रही है. मंगलवार को एक दिव्यांग व्यक्ति शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. बिजलपुर पंचायत के पदमपुर गांव निवासी दोनों आंखों से अंधे उस दिव्यांग ने बताया कि उसका नाम इंदिरा आवास सूची में नहीं जोड़ा गया है. इंदिरा आवास सहायक व वार्ड सदस्य ने दो हजार रुपये की मांग की थी. पैसा नहीं देने के कारण उसका नाम नहीं जोड़ा गया है. उन्होंने बीडीओ से सूची में नाम जोड़ने की गुहार लगायी है. दिव्यांग के सहयोग में प्रखंड कार्यालय पहुंचे बिजलपुर के पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे कई बेघर व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज नहीं किया गया है. सूची में नाम जोड़ने में भारी पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है. जिसकी शिकायत बीडीओ से की गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मामले में बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि आवेदन की जांच करायी जायेगी. …………………………………………………………………………………….. पुरीख में चिकन पॉक्स से कई बच्चे बीमार सत्तरकटैया . प्रखंड के पुरीख गांव में चिकेन पॉक्स से कई बच्चे बीमार हो गये हैं. वार्ड नंबर दो संथाली टोला, वार्ड नंबर 4 महादलित टोला, वार्ड नंबर 6 आदि में आधा दर्जन से अधिक बच्चे चिकेन पॉक्स की चपेट में आ गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने पीएचसी पंचगछिया के चिकित्सा प्रभार को फोन कर जानकारी दी और प्रभावित टोले में स्वास्थ्य शिविर लगाने कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है