कांग्रेस पर्यवेक्षक राज बहादुर निषाद ने लगाया आरोप, हुई सामुदायिक बैठक कहरा. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और जननायक के निर्देश पर शनिवार को सुलिंदाबाद के वार्ड 45 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के पर्यवेक्षक राज बहादुर निषाद व मनोज गौतम की मौजूदगी में अल्पसंख्यक समाज को जागृत करने के लिए सामुदायिक बैठक कांग्रेस प्रभारी मो. मजनू हैदर की अध्यक्षता और प्रदेश प्रतिनिधि राम शरण कुमार के संचालन में आयोजित हुई. पर्यवेक्षक निषाद ने कहा कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग दोनों एक है और मोदी सरकार चोरी बेईमानी से महाराष्ट्र और हरियाणा के जैसा बिहार में भी बेईमानी का शतरंज का खेलकर चुनाव जीतना चाहती है. जिसको रोकने के लिए हर कांग्रेसी समर्पित है. जिससे मोदी का चक्कर या चाल सफल नहीं होने देंगे. जिसमें आप लोगों का साथ भी जरुरी है. आयोजित बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष तारिनी ऋषिदेव, उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता कुमार हीरा प्रभाकर, वरीय कांग्रेस नेता बद्री प्रसाद यादव, सुरेंद्र सिंह, बनमा ईटहरी अध्यक्ष राम कुमार पासवान, ईला पासवान, संजय कुमार सिंह, प्रदेश के युवा नेता मृणाल कामेश, एनएसयूआई के पूर्व नेता मनीष कुमार, मो अख्तर सिद्दकी, सलमा खातून, शोफिया खान, मो बिट्टू आलम, मो शाहिल, रतन शर्मा, मो दुलो, मो नासिर, मो यूनुस खान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है