24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोको पायलट के सेवानिवृत्त पर दी गयी भावभीनी विदाई

लोको पायलट के सेवानिवृत्त पर दी गयी भावभीनी विदाई

सहरसा. रेलवे में चालक के पद पर कार्यरत सुभाष कुमार के सेवानिवृत्त पर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन सहरसा की ओर से गुरुवार को विदाई समारोह व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. लगभग 48 वर्ष तक रेलवे की सेवा में बिताए गये पल व बीना किसी विभागीय जोखिम व कार्रवाई के अपने नौकरी की कैरियर को पूर्ण करने पर एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी व उनके सहकर्मी चालक व उप चालक ने बधाई देते उनके सेवानिवृत्त पर दुख भी जताया. सभी अपने सेवानिवृत्त चालक के आगे की सुखमय जीवन व स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की. एसोसिएशन की ओर से पाग चादर व अंग वस्त्र प्रदान कर सभी ने गमगीन आंखों से उन्हें विदाई दी. अंत में कार्यक्रम स्थल से डीजे के साथ नाचते गाते सभी ने सेवानिवृत्त चालक को उसके आवास रेलवे क्वार्टर तक छोड़ा. इस अवसर पर चालक सुभाष कुमार ने अपने सेवानिवृत्ति पर अपने विभाग व रेलवे के प्रति कृतज्ञता जाहिर की. उन्होंने अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के निर्वहन के दौरान सभी बड़े अधिकारी से लेकर अपने सहयोगी से मिले अपार प्यार का जिक्र करते हुए कि यह सम्मान वे कभी भुला नहीं सकते. इस अवसर पर सीसी जेके सिंह, टीआई सुभाष झा, कर्मचारी यूनियन नेता बिरेंद्र पासवान, चालक अंगद कुमार, मुरारी कुमार, बिरेंद्र यादव, विपेश कुमार, यूएस चौपाल, राजेश रजक, अनुज कुमार सिंह सहित दर्जनों चालक व उप चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel