27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इजराइल में रोजगार को लेकर अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर, आवेदन आज तक

इजराइल में रोजगार को लेकर अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर

सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा इजराइल देश में रिक्तियों को लेकर इच्छुक अभ्यर्थी से बायोडाटा की मांग की गयी है. नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों के लिए देखभाल कर्ता पद के लिए पांच हजार रिक्तियां की अधिसूचना इजराइल द्वारा जारी की गयी है. इसके लिए मासिक वेतन डेढ़ लाख से अधिक व निशुल्क भोजन व आवास की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए 2 वर्ष का अनुबंध किया जायेगा व नवीकरण भी किया जा सकता है. इसके लिए 25 से 45 आयु वर्ग के न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण, अंग्रेजी भाषा के जानकार भाग ले सकते हैं. इसके लिए आवश्यक योग्यता डिप्लोमा इन नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, नर्स असिस्टेंट, मिडवाइफरी या न्यूनतम 990 घंटे का केयरगिविंग कोर्स के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इनके अलावा जीडीए, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग के अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई परिसर स्थित अवर प्रादेशिक योजना में मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं.

पत्नी हुई फरार, पति ने लगायी गुहार

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नंबर 44 निवासी स्व. सदानंद शर्मा के पुत्र पुनीलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के फरार हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि उनके पड़ोसी स्व.नारायण शर्मा के पुत्र चंद्र किशोर शर्मा ने उनकी पत्नी ललिता देवी को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है. भागने से पूर्व उनकी पत्नी ने मोहल्ले के ही कई लोगों से कर्ज भी ले लिया था. अब सभी कर्जदार उनसे कर्ज की मांग कर रहे हैं. वहीं जब उन्होंने चंद किशोर शर्मा से पत्नी को वापस करने की बात कही और पंचायत बैठाई तो उन्होंने दबंगई से पत्नी को वापस नहीं करने की बात कही. साथ ही जान से मार देने की धमकी भी दी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोचिंग के निकली छात्रा हुई गायब

सहरसा .सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 19 निवासी स्व कालेश्वर चौधरी के पुत्र हरिओम कुमार ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री स्नेहा चौधरी बीए की छात्रा है. वे अपने दोस्त नीलू कुमारी के साथ कॉलेज और कोचिंग आया जाया करती थी. बीते दिनों वे घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली. जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी. देर शाम जब उसकी खोजबीन की तो पता चला कि उनकी पुत्री हटिया गाछी वार्ड नंबर 20 निवासी ब्रजेश ठाकुर के पुत्र सौरभ कुमार के साथ देखी गयी है. जिस पर वे उसके घर पहुंचे. जहां सौरभ कुमार घर में नहीं था. उसके पिता ब्रजेश ठाकुर, मां अनीता देवी, भाई छोटू कुमार और उसकी पत्नी से जब पुत्री की खोजबीन कर वापस करने की बात कही तो उन्हें जाति सूचक गाली गलौज देकर भगा दिया गया. उनकी पुत्री घर से 25 हजार रुपए नकद और जेवर लेकर गायब हुई है. उन्हें शक है कि उक्त नामित लोग उनकी पुत्री के साथ किसी भी प्रकार का अनहोनी कर सकते हैं. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

बकाया मांगने पर की पिटाई

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के. आरण भेलवा गांव निवासी सिकेंद्र यादव की पत्नी मंगिया देवी ने अपने पड़ोसी पर पुत्री की शादी के नाम पर 4 लाख रुपए कर्ज लेने जिसे वापस नहीं करने और अब मांगने पर मारपीट करने व लूटपाट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनके पड़ोसी शिवली यादव के पुत्र मनटून कुमार अपनी पुत्री की शादी में उनके पति से 4 लाख रुपए का कर्ज लिया था. जिसे 6 महीने के अंदर वापस कर देने की बात कही थी. समय बीतने के बाद वे बहाना पर बहाना बनाते रहे. जिसके बाद तंग होकर कई बार पंचायत की गयी, लेकिन वे पंचायत में नहीं आये. बीते दिनों जब वे उनके घर पैसे मांगने पहुंची तो मनटून कुमार और उनके परिजन आशीष कुमार, अनिल यादव, रवि शंकर कुमार सहित उनके घर की महिलाएं उन्हें घेरकर मारपीट की. इस दौरान बचाने पहुंचे पति को भी मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel