सहरसा . बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सिलेबस में संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की रचना को शामिल करने पर लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के सचिव उमाशंकर खां ने बीएनएमयू कुलपति प्रो. डॉ विमलेंदु शेखर झा का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सीनेट, सिंडिकेट की बैठकों में संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की रचना को सिलेबस में शामिल करने की मांग की जा रही थी. कुलपति सह अध्यक्ष प्रो विमलेंदु शेखर झा ने इसे पूरा किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है व संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं की रचनाओं का उचित सम्मान मिला है. अब बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं की रचना को पूरे बिहार के विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा. उन्होंने इसको लेकर मिले अलग-अलग वर्गों के लोगों के सहयोगियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र की बौद्धिक पहचान को गति मिलेगी. साथ ही यह विश्वास बढ़ेगा कि प्रतिभाओं को सम्मान जरूर मिलता है. संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं एवं उनकी रचना इस क्षेत्र की धरोहर है. इसे और आगे ले जाना सबकी जवाबदेही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है