सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों के बीच खेत से जुड़े पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष के कमलेश्वरी यादव के पुत्र शुभलेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व अपनी बड़ी मम्मी से आग्रह किया था कि वे खेत जोतने व कदबा करने वाले हैं. ऐसे में वे अपने खेत में लगे घास को बगल में काट लें ताकि ट्रैक्टर ले के जाने में आसानी हो. मंगलवार को जब वे ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने निकले तो लौटने के बाद उनके दरवाजे पर गाली-गलौज शुरू कर दी. घायल के पुत्र ने बताया कि उसने कहा कि अगर कोई नुकसान हुआ है तो वे उसका हर्जाना देने को तैयार हैं. तभी दूसरे पक्ष ने अचानक उनके पिता पर कुदाली से हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है