हजारों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया काबू महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 संथाली टोला के समीप नहर किनारे बसे आदिवासियों के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने दो परिवार के घर को अपनी आगोश में समा लिया. इस दौरान लगभग हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित श्यामलाल मुरमूर के पुत्र दिलचन कुमार व धनेश्वर हेंब्रम के पुत्र ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमलोग खाना खाकर सोने ही वाले थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गयी. जबतक हमलोगों ने शोर मचाया, तब तक लगभग पूरा घर जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर व खाने पीने की समान सहित दैनिक उपयोगी सभी सामान सहित घर में रखी नगदी भी जलकर राख हो गयी. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्यवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है