सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के दौतारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. मामले को लेकर महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के दौतारा गांव निवासी विलास चौरसिया ने जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल भानू मंडल पर गोलीबारी किये जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार को दरवाजे पर मवेशी का चारा काट रहा था. इस दौरान दौतारा गांव निवासी भानू मंडल अपने अन्य सहयोगी के साथ पहुंच गोलीबारी करने लगा. भानू मंडल रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये या फिर 10 कट्टा जमीन देने की धमकी देते रघुनाथपुर की ओर फरार हो गया. बताया जाता है कि भानू मंडल व विमल चौरसिया के बीच जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इधर गोलीबारी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है