स्पिरिट एयर पहले चरण में राज्य के आठ शहरों से हवाई सेवा की करेगी शुरुआत सहरसा . केंद्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल सहरसा हवाई अड्डा से छोटे 19 सीटर विमान के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सहरसा हवाई पट्टी की वर्तमान लंबाई को 350 मीटर और बढ़ाने की आवश्यकता बतायी है. लंबाई बढ़ने के बाद हवाई अड्डा के रन वे की कुल लंबाई 1200 मीटर हो जायेगी. तब यह रन वे कम से कम 19 सीट वाले विमान के सुरक्षित उड़ान भरने एवं लैंड करने के लिए उपयुक्त होगा. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार के जिन छह शहरों से हवाई सेवा शुरू होने वाली है, उनमें सहरसा भी शामिल है. सहरसा के अलावा मधुबनी, वीरपुर, वाल्मिकीनगर, मुंगेर व मुजफ्फरपुर को उड़ान योजना से जोड़ा गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके लिए एयरलाइन स्पिरिट एयर एलएलपी को सहमति भी दे दी है. स्पिरिट एयर कंपनी को उड़ान सेवा शुरू करने करने की मंजूरी दी है. लेकिन हवाई सेवा शुरू करने से पहले हवाई अड्डों पर आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करना अनिवार्य होगा. सहरसा हवाई अड्डा के पश्चिम के भाग में ही रन-वे को बढ़ाया जायेगा. हवाई अड्डा के पूरब टेन कोर्ट भवन के कारण पश्चिम की दिशा में विस्तार होगा. विमान कंपनी तय हो जाने के बाद ऐसा लगता है कि अब सहरसा से उड़ान शुरू होगा. लेकिन यहां मुश्किलें जमीन अधिग्रहण एवं हवाई अड्डा को विकसित करने का काम भी है. सरकार ने रन वे विस्तार में जरूरी अधिग्रहण के लिए राशि नहीं भेजी है एवं ना ही इसके अधिग्रहण को लेकर कार्य शुरू किया गया है. पहले चरण में इन शहरों से शुरू होगी उड़ान अगले साल मार्च तक बिहार के आठ छोटे शहरों से विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. स्पिरिट एयर ने भारत सरकार की उड़ान योजना एवं बिहार सरकार के सहयोग से राज्य के कई छोटे शहरों से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक मार्च 2026 तक फ्लाइट की सेवा शुरू हो जायेगी. विमानन कंपनी स्पिरिट एयर पहले चरण में बिहार के आठ शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत करेगी. जिनमें वीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वाल्मीकिनगर एवं बिहटा शामिल हैं. इन शहरों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद एवं चेन्नई जैसे देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ा जायेगा. इसके अलावा जमशेदपुर एवं बोकारो के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जायेगी. अगले चारण में स्पिरिट एयर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी की शुरुआत भी करेगी. इसके तहत बिहार से नेपाल के कई शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है