नगर निगम के लिए ली गयी 16 योजनाएंनगर निगम विकास के पथ पर होगा अग्रसरः महापौर सहरसा . मुख्यमंत्री द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत पटना में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों का आईसीसीसी के साथ एकीकरण का स्वचालन एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर निकाय की योजनाओं का मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शिलान्यास किया. समाहरणालय स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र में इस मौके पर विधायक महिषी गुंजेश्वर साह, महापौर नगर निगम बैन प्रिया, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, नगर आयुक्त सुशील कुमार मिश्र, उप सभापति सौरबाजार दुर्गाकांत झा सहित सभी नगर निकायों के पदाधिकारी मौजूद थे. जिला के नगर निगम सहरस, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर, नगर पंचायत बनगांव, नगर पंचायत सोनवर्षा, नगर पंचायत सौरबाजार, ,नगर पंचायत नवहट्टा के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में बिहार आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड बुडको द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत नगर निगम की सोलह योजना 1938.4444 लाख की राशि से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया. महापौर बैन प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री के विकसित बिहार के संकल्प के लक्ष्य को परिलक्षित करने के लिए सहरसा नगर निगम संकल्पित है. नगर निगम का समग्र विकास ही हमारा लक्ष्य है. शिलान्यास कार्यक्रम के तहत जिले के छह नगर निकायों में 23 योजनाओं का शिलान्यास किया. जानकारी देते बुडको जिला परियोजना पदाधिकारी रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले के छह नगार निकायों के लिए 26 करोड, 38 लाख, 93 हजार 602 रूपये की स्वीकृति दी गयी है. जिनमें नगर निगम के लिए 16 योजना, नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के लिए एक, सौरबाजार नगर पंचायत के लिए एक, नवहट्टा नगर पंचायत के लिए एक, सोनवर्षा नगर पंचायत के लिए दो एवं बनगांव नगर पंचायत के लिए दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने बताया कि योजनाओं मेंसड्क, नाला निर्माण, सौंदर्यीकरण सहित अन्य योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं अगले चार से पांच महीने में पूरी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है