22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से चार परिवार का घर सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट

आग से चार परिवार का घर

अज्ञात कारणों से लगी आग, जेवरात व नगदी भी खाक सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के खजुराहा गांव में बीते गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से चार परिवार का घर सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार खजुराहा पंचायत के वार्ड 5 में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग की लपटों ने देखते ही देखते चंदेश्वरी मिस्री, हरिनंदन मिस्त्री, मुरारी कुमार व जयकांत मिस्त्री के घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता़, तब तक चारों परिवार का घर जलकर नष्ट हो गया. घटना में पीड़ित परिवारों के दैनिक उपयोग का सामान, आवश्यक कागजात, नगदी के अलावा पीड़ित चंदेश्वरी मिस्त्री का करीब दो लाख रुपये का जेवरात व मुरारी कुमार के घर में रखा बिजली कार्य का करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. इधर अगलगी की घटना में सब कुछ तबाह होने के बाद अगिनशमन वाहन के पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक फिर स्थानीय थाने में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना था कि अगर दमकल की व्यवस्था स्थानीय थाने में या प्रखंड मुख्यालय में होती तो समय रहते नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था. घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने अंचल प्रशासन से उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की है. फोटो – सहरसा 01 – आग से खाक हुआ घर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel