23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमजाल में फंसी सहरसा की दो लड़कियां, एक ही हत्या, दूसरी ने भाग कर बचाई जान

Bihar Crime News: सहरसा में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में दो लड़कियों को खेत में बुलाया और फिर एक की हत्या कर दी जबकि दूसरी को घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Bihar Crime News: सहरसा के जलई ओपी क्षेत्र के तेलवा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग लड़की को खेत में बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. जबकि दूसरी लड़की किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही, हालांकि वह घायल है. हत्या की घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है.

एक ही युवक से प्यार करती थी दोनों लड़कियां

मृतका की पहचान हरेराम राम की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के रूप में की गई है, जबकि घायल युवती अकलू चौपाल की पुत्री सुनीता कुमारी उर्फ ​​मुसनी बताई जाती है. स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है और दोनों युवतियां एक ही युवक के प्रेम जाल में फंस गई थीं. मृतका की मां अकाली देवी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. सुबह उठने के बाद बेटी की हत्या की जानकारी मिली. आरोपी युवक ने पूनम की हत्या करने के प्रयास में धारदार हथियार से सुनीता कुमारी पर भी हमला कर दिया.

तीन महीने पहले आरोपी से हुई थी दोनों की मुलाकात

घायल युवती मुसनी ने बहोरवा निवासी रामजतन पासवान के बेटे संजय पासवान पर हत्या का आरोप लगाया है. मुसनी ने बताया कि दोनों युवतियों की मुलाकात तीन महीने पहले संजय से हुई थी. बीती रात उसने उन्हें फोन कर खेत पर आने को कहा. जब वे वहां पहुंचीं तो आरोपी ने अचानक धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. इस हमले में पूनम की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन मुसनी अंधेरे का फायदा उठाकर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रही.

घटनास्थल से मिली आपत्तिजनक चीजें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव से एक किलोमीटर उत्तर मकई के खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीपीओ आलोक कुमार भी एसएफएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तकनीकी जांच कराई. घटनास्थल से बरामद साक्ष्य में कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है. पुलिस ने आरोपी संजय पासवान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: मोदी और योगी सरकार की वजह से महाकुंभ बना मौत का कुंभ, पशुपति पारस की पार्टी का आरोप

क्या कहती है पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि घायल युवती घटना का आरोप संजय पर लगा रही है. आरोप के आलोक में दोनों से पूछताछ की जा रही है. मोबाइल को जब्त कर लोकेशन के लिए जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ नतीजा निकल पाएगा. ओपी अध्यक्ष ममता ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए महसी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार और नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में सहयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में लड़के को मिली प्यार करने की खौफनाक सजा, लड़की के परिवारवालों ने उतारा मौत के घाट

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel