24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सच्चे और पवित्र मन से भक्ति करने पर खुश होते हैं ईश्वर

सच्चे और पवित्र मन से भक्ति करने पर खुश होते हैं ईश्वर

सावन महोत्सव के अवसर पर सत्संग प्रवचन का आयोजन सौरबाजार . सावन की अंतिम सोमवारी के मौंके पर प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित सहजनाथ शिव मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सत्संग में प्रवचनकर्ता के रुप में सोनवर्षाराज प्रखंड के मनियां रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंथ मिथिलेश बाबा मौजूद थे. उन्होंने अपने प्रवचन के माध्यम से कहा कि जिसका हृदय साफ रहता है यानी जो व्यक्ति लोभ, मोह, चोरी, नशा, हिंसा, व्यभिविचार समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर ईश्वर की पूजा या भक्ति करते हैं, उन्हें ईश्वर अवश्य अच्छा फल देता है. लेकिन आज के समय में अधिकांश युवा वर्ग नशे का सेवन कर महादेव की पूजा करने जाते हैं. ऐसे लोगों से महादेव कभी खुश नहीं होते हैं. इसलिए महादेव का पूजा करने से पहले भोला भाला इंसान बने, तभी महादेव आपकी पूजा को स्वीकार करेंगे. इससे पहले बाबा सहजनाथ शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर समिति के अध्यक्ष राजद नेता रंजीत यादव, सरपंच श्रवण पोद्दार, पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन, पंचायत समिति सदस्य संजय पासवान, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव यादव, पूर्व मुखिया जीवन पोद्दार, पूर्व समिति राजकिशोर यादव, समाजसेवी सुभाष कुमार समेत अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि मंदिर समिति और ग्रामीणों के सहयोग से इस तरह का आयोजन सराहनीय कदम है. इससे लोगों में धार्मिक चेतना जागृत होने के साथ-साथ आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण भी कायम होता है. रात्रि में बाबा सहजनाथ का विशेष श्रृंगार पूजा भी किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर समिति के शालीग्राम पासवान, बसंत चौधरी, विमल यादव, कालीकांत पासवान, पंकज पासवान, रिंकू पासवान, शेखर यादव, युवराज पासवान, बिजेंद्र यादव समेत सभी ग्रामीण सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel