घटना के बाद वाहन चालक फरार, परिजन बोले, लापरवाही से चला रहा था स्कूली वाहन सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेनी टोला चौक पर शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर–सलखुआ मुख्य सड़क मार्ग पर एक स्कूल वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नीतीश कुमार, पिता नारायण चौधरी, निवासी लताही, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पिता का आरोप, अनियंत्रित स्कूली वाहन ने मारी ठोकर घटना को लेकर घायल युवक के पिता नारायण चौधरी ने बताया कि मेरा बेटा सिमरी बख्तियारपुर से अपने गांव लताही लौट रहा था. जैसे ही वह सेनी टोला चौक पर पहुंचा, सामने से आ रही अनियंत्रित स्कूली वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. यह पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है. स्कूली वाहन तेज गति और गलत दिशा से आ रहा था. घटनास्थल पर अफरा-तफरी घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूली वाहनों द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्कूली वाहन चालक अक्सर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे आम जनता को खतरा रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है