भाग रहे चालक को गेटमैन ने पकड़ा सहरसा. तेज रफ्तार से आ रही एक लोडिंग ट्रक ने 31 नंबर बंगाली बाजार रेलवे फाटक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए ट्रेन परिचालन सेवा प्रभावित हुई. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को गेटमैन ने पकड़ा. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गयी. मौके पर पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ट्रक फ्रिज से लोड था और मधेपुरा की ओर जा रही थी. घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की बतायी जा रही है. 14617 अप कर इंजन शंटिंग होने वाला था. इंजन शंटिंग के दौरान 31 नंबर रेलवे फाटक को बंद किया जाना था. फाटक को बंद करने के लिए गेटमैन सायरन बजाते हुए गेट बंद कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने लापरवाही पूर्वक पश्चिम रेलवे फाटक में जोरदार टक्कर मारी. जिससे फाटक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. मौके पर मौजूद गेटमैन गोपाल कुमार ने तुरंत उस पकड़ लिया और गेट लॉज में रखा. इसके बाद पूरी घटना की सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सुमन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी चालक की पहचान 50 वर्षीय मनोज कुमार यादव के रूप में हुई है. जो थाना कोचस वार्ड नंबर 7 रोहतास बिहार का निवासी है. खबर लिखे जाने तक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी. वहीं फाटक टूटने के बाद गेट बंद करने के लिए स्लाइडर से काम चलाया गया. सुबह 9:50 पर फाटक को दुरुस्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है