24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेबल टेनिस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमांशु ने अंडर 13 में विजेता का जीता खिताब

जिला टेबल टेनिस संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि पिछले 24 से 28 जुलाई तक पूर्णिया में आयोजित तीसरी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.

सहरसा. जिला टेबल टेनिस संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि पिछले 24 से 28 जुलाई तक पूर्णिया में आयोजित तीसरी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में जिले के हिमांशु कुमार ने अंडर 13 में विजेता एवं अंडर 15 में उपविजेता बनने का खिताब जीता. साथ ही अंडर 17 में जिले के ही आदित्य आनंद ने उपविजेता का खिताब जीता. उन्होंने बताया कि यह दोनों ही खिलाड़ी जिला टेबल टेनिस में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हिमांशु एवं आयुष दोनों ही सहरसा डीएवी के छात्र हैं एवं उनके कोच बिहार जूनियर टीम के कोच रह चुके चिंटू चंदन भी डीएवी स्कूल के ही शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले पटना में आयोजित प्रथम एवं द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भी हिमांशु ने अंडर 13 में उप विजेता का खिताब जीता था. इस तीनों ही प्रतियोगिता में मिले प्वाइंट के आधार पर हिमांशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि जिले के ही आयुष आनंद ने लगातार तीनों रैंकिंग टूर्नामेंट में से दो में सेमीफाइनल एवं तीसरे में उपविजेता बनने के साथ आगामी स्टेट चैंपियनशिप में आयुष आनंद सेमीफाइनल तक का भी सफर तय कर लेते तो आयुष आनंद का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए दावा पक्का हो जायेगा. इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर इस ऊंचाई तक पहुंचने में चिंटू चंदन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल ने कहा कि यह जिला टेबल टेनिस खेल के इतिहास में बहुत ही गौरव का पल है. हिमांशु लगातार चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं आयुष दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की तरफ से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों एवं इनके कोच को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पहले जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर टेबल टेनिस संघ जिला सचिव रोशन सिंह धोनी सह टेबल टेनिस के राष्ट्रीय सीनियर कोच ने कहा कि जिले में खेल का एक बेहतर माहौल विभिन्न खेल संघों के प्रयास से बन रहा है. जिला प्रशासन एवं खेल विभाग का अपेक्षित सहयोग मिलता रहा तो आगे भी जिले में खेल का बेहतर माहौल बनाने का प्रयास करेंगे एवं बच्चों को नशा से दूर रखने का प्रयास खेल के माध्यम से करते रहेंगे. इस अवसर पर हिमांशु, आयुष एवं उनके कोच चंदन चिंटू को जिला खेल पदाधिकारी कुमार वैभव, जिला टेबल टेनिस संघ अध्यक्ष विवेक विशाल, जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सह उप महापौर उमर हयात गुड्डू, सचिव रौशन सिंह धोनी, जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह, जिला टेबल टेनिस संघ उपाध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अर्जुन दहलान, जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, कोशी स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष मनीषा रंजन, जिला योग संघ अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, जिला रस्सा कसी संघ अध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला साइकिलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन सिंह, जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला खो खो संघ सचिव सैयद समी अहमद, जिला फुटबाल संघ सचिव मो अशफाक आलम, जिला बॉल बैडमिंटन संघ सचिव अंशु मिश्रा, फुटबॉल के नेशनल कोच नीतीश मिश्रा, कुमर टोला स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, एथलेटिक्स संघ संयोजक शुभम कुमार उर्फ चुनचुन ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. फोटो – सहरसा 13- सफल प्रतिभागी बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel