27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइवर ही निकला लूट का साजिशकर्ता

इंसानियत शर्मसार : 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, नशेड़ी पड़ोसी गिरफ्तार

अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, तीन गिरफ्तार लूटी गयी राशि में से 6 लाख 63 हजार रुपया नगद व 45 हजार का लैपटॉप बरामद एसपी की गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर किया घटना का सफल उद्भेदन सहरसा. पतरघट थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए 3 अभियुक्तों को लूटी गयी राशि में से 6 लाख 63 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त कार व लूट की राशि से खरीदा गया 45 हजार रुपया के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर लिया. सफल उद्भेदन को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी हिमांशु ने बताया कि रविवार की अहले सुबह पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली गांव के समीप एक पिकअप चालक प्रदीप कुमार उर्फ दीपक मेहता, पिता सुधीर मेहता व लेबर मिथिलेश कुमार पिता जयप्रकाश यादव दोनों थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उन दोनों से करीब 9 लाख 10 हजार रुपया, मोबाइल व गाड़ी के कागजात लूट लिया था. लूट के क्रम में अपराधियों ने चालक प्रदीप कुमार को हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं उक्त अपराधियों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक सफेद रंग के ऑल्टो कार से लूटा हुआ सारा रुपया, मोबाइल व गाड़ी का कागजात लेकर वहां से फरार हो गया. उसके बाद उनके निर्देशानुसार कांड के सफल उद्भेदन, बरामदगी एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण उनके और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया गया. जख्मी प्रदीप कुमार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेजा गया. इस संबंध में वादी विशाल कुमार के आवेदन के आधार पर पतरघट थाना में मामला दर्ज किया गया. साथ ही गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास व घटनास्थल से बिहारीगंज जाने वाले रास्ते में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच की व घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार की गहन खोजबिन की. इसी क्रम में बिहारीगंज से उक्त ऑल्टो कार को बरामद किया गया. वहीं गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक, तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन कर इस कांड में संलिप्त तीनों अभियुक्त मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के खडहा राजगंज टोला के रहने वाले नंद किशोर मेहता के पुत्र बबलू कुमार, सुभाष मेहता के पुत्र नीतीश कुमार, पूर्णिया जिला के बडहराकोठी थाना क्षेत्र के सिसवा वार्ड नंबर 2 के रहने वाले अजय यादव का पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 6 लाख 63 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त कार व लूट की राशि से खरीदा गया लैपटॉप बरामद किया गया. अनुसंधान व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि चालक प्रदीप कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर इस घटना को अंजाम दिया. चालक का इलाज जख्मी अवस्था में मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में पुलिस की निगरानी में चल रहा है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के स्थानिय थाना से संपर्क कर सभी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजित कुमार, प्रभारी डायल 112 श्रीराम सिंह, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, पतरघट थाना के पुअनि विकाश कुमार सिंह व प्रपुअनि नंदन कुमार, पस्तपार थाना के पुअनि अमरजीत कुमार व प्रपुअनि जितेंद्र कुमार, सौरबाजार थाना के पुअनि फिरोज आलम, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित पतरघट थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 32 – प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी हिमांशु फोटो – सहरसा 33 – पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त फोटो – सहरसा 34 – घटना में प्रयुक्त बरामद कार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel