जनसंपर्क और सभा कर लोगों के बीच जा रही जनसुराज सौरबाजार . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता लगातार हर गली-मोहल्ले में लोगों से जनसंपर्क और सभा कर अपनी पार्टी के किए कामों को गिनाने के साथ सरकार बनने पर बिहार बदलने का वादा कर रहे हैं. रविवार को जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा प्रखंड के नादो पंचायत स्थित मधुरा गांव में जनसंवाद के माध्यम से कहा कि जनसुराज की सरकार बनी तो बिहार की दशा और दिशा बदल जायेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी विभागों के कार्यशैली में सुधार होने के साथ-साथ बिहार से पलायन रोककर यहां रोजगार के अवसर पैदा किए जायेंगे, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. सहरसा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी होने का दावा करने वाले श्रवण कुमार के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि जनसुराज राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है. जो सभी लोगों को पसंद आ रही है और लोग इससे जुड़कर अपने बच्चे और बिहार के भविष्य को संवारना चाहते हैं. नादो पंचायत के पंचायत अध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को प्रमंडलीय चुनाव समिति संयोजक मो शमीम अनवर, विधानसभा प्रभारी अमृतराज, पारश कश्यप, मिथिलेश साह, बैजू यादव, मो जहांगीर आलम, अनिल साह, अमरेश यादव, अनिल ठाकुर, राजदीप सादा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है