महिसरहो में राजद का माई बहिन संवाद कार्यक्रम महिषी. क्षेत्र के मध्य विद्यालय महिसरहो में राजद ने माई बहिन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर आमलोगों को पार्टी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जनहित की गयी घोषणाओं से अवगत कराते विधानसभा चुनाव में समर्थन की अपील की. पंचायत अध्यक्ष महावीर चौधरी की अध्यक्षता व महिला नेत्री रामकला देवी के संचालन में संचालित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते प्रखंड अध्यक्ष शंभु मुखिया, पूर्व मुखिया सह जिला राजद के महासचिव ललित यादव, रकिया पंचायत के पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव सहित अन्य ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनी तो सभी गृहिणी मां बहनों को प्रति माह ढाई हजार, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ा कर 1500 दिए जाने व पांच सौ में रसोई गैस मुहैया कराया जायेगा. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने महिलाओं के बीच पार्टी कैलेंडर का बंटवारा कराया. कार्यक्रम की सफलता में पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र साह, पूर्व पंसस बिकन पासवान, त्रिभुवन पंडित, कमल पासवान सहित अन्य ने सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है