पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में की यात्रियों की काउंसेलिंग सहरसा. आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. इसके अवसर पर रेल मंडल के निर्देश पर 22 मई से 5 जून तक जंक्शन और ट्रेनों में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. तीसरे दिन शनिवार को सहरसा जंक्शन पर स्वच्छता के प्रति यात्री काउंसेलिंग की गयी. इसके जरिए ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ रहो, जंक्शन पर गीला कचरा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालो. काउंसेलिंग के दौरान यात्रियों को प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनी सामग्री कचरा मुक्त तथा स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए भी रेल कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी ने कार्यक्रम आयोजित कर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. पर्यावरण तथा अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए भी अपील की. जंक्शन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेल कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों ने रैली भी निकाली. कार्यक्रम का आयोजन सीएचआई चंदन चौहान के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है