सहरसा . क्षत्रिय शिक्षा उपनिदेशक अमित कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गयी. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पिछले 26 जुलाई को हुई बैठक की कार्रवाई से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने ई शिक्षा पोर्टल पर प्रविष्टि की कार्यवाही अगले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं पदाधिकारी को सतत अनुसंधान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विभागीय बैठक में लगातार समीक्षा के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक उपस्थित पर विशेष ध्यान देने की बात कही. पूर्व की बैठक में निजी विद्यालयों को चिन्हित कर उनसे स्पष्टीकरण करते आरटीई एक्ट के प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर प्रमंडल के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित छात्रों के अभिभावक से दूरभाष पर वार्ता करने की बात कही. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने विद्यालय के नियमित साफ सफाई को सुनिश्चित करने के लिए बाह्य एजेंसी के माध्यम से हाउसकीपिंग की व्यवस्था करने को लेकर जानकारी ली. उन्होंने सभी संबंधित बाह्य एजेंसी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही कृत कार्यवाही से संबंधित जानकारी देने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने अन्य विषयों पर भी दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है