23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

बच्चों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिता, इस तरह की गतिविधियां बच्चों को पर्यावरण व वातावरण के प्रति बनाती है सजगः प्राचार्य सहरसा . केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. इस मौके पर वन विभाग की पूरी टीम ने विद्यालय में गतिविधियों का आयोजन किया. जिसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के करीबन 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप तीन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जिसका समूह लीडर आयुष पाठक कक्षा 12 ए का छात्र था. द्वितीय स्थान ग्रुप वन को मिला, जिसका लीडर अरबुदा 10 बी, तृतीय स्थान ग्रुप दो को मिला. जिसका लीडर वासु प्रिया 9 ए था. इसके अलावा दर्शकों में सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वालों में दिव्यांश पांडे कक्षा आठ ए के छात्र रहे. भाषण की गतिविधि में आस्था नौ बी, सुप्रिया नौ बी, अनन्या भारद्वाज 12 ए, अनुष्का 12 ए, राजश्री 10 ए, अर्बुदा 10 बी, दृष्टि 12 ए, सोनाक्षी नौ बी, चिन्मय नौ डी, बसुप्रिया नौ ए, अभिनव नौ बी सहित अन्य ने भाग लिया. इसके बाद प्राचार्य मोनिका पांडे ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया एवं सभी बच्चों ने विद्यालय परिसर में साफ सफाई की. वन विभाग की टीम के आठ सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों का संचालन कराया. बच्चों के जलपान की व्यवस्था भी वन विभाग द्वारा की गयी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं श्रवण कुमार मौजूद रहे. प्राचार्य मोनिका पांडे ने बच्चों को जैव विविधता की आवश्यकता एवं विशेषताओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों को पर्यावरण एवं वातावरण के प्रति सजग बनाती हैं एवं इसके महत्व को दर्शाती है. फोटो – सहरसा 13 – प्राचार्य व वन विभाग की टीम के साथ बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel