सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के खजुराहा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का चंडीगढ़ के मनीमाजरा में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक टाइल्स लगाने का कार्य करता था. मिली जानकारी के अनुसार खजुराहा पंचायत के वार्ड 6 निवासी चंद्रदेव यादव का पुत्र मिंटी कुमार परिवार के भरण पोषण को लेकर करीब 6 माह पूर्व मजदूरी करने चंडीगढ़ के मनीमाजरा गया हुआ था. जहां टाइल्स लगाने का कार्य करता था. बीते बुधवार को काम के दौरान अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर होने व घर के कमाऊ सदस्य की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक की पत्नी नीलू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. जिसे ग्रामीण महिलाएं ढांढ़स बंधा रही थी. मृतक अपने पीछे पत्नी नीलू देवी व एक वर्ष की मासूम बच्ची को छोड़ गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का शव चंडीगढ़ से शुक्रवार शाम तक गांव पहुंचेगा. जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. घटना की जानकारी के बाद उपप्रमुख प्रतिनिधि चंदन यादव, सांसद प्रतिनिधि रतन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शंभु सादा ने परिजनों से मिल ढांढ़स बंधा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है