27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माह के अंतिम शुक्रवार व शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में लगेगा जीवन प्रमाणीकरण शिविर

मुख्यालय में लगेगा जीवन प्रमाणीकरण शिविर

सहरसा . सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण को लेकर जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निशक्तता पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए वर्ष में एक बार जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है. समाज कल्याण विभाग के निर्णयानुसार फरवरी 2022 से केवल जीवन प्रमाणीकृत पेंशनधारियों को ही पेंशन का भुगतान करने का प्रावधान है. ऐसे पेंशनधारी, जिनका बायोमेट्रिक डिवाइस या आईरिस स्कैनर के माध्यम से किसी कारणवश जीवन प्रमाणीकरण नहीं हो सका है. उनके लिए भौतिक सत्यापन, प्रमाणीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार एवं शनिवार को प्रखंड परिसर में आयोजित किया जाएगा. माह के अंतिम शुक्रवार एवं शनिवार को अवकाश हो तो शिविर अगले कार्य दिवस पर आयोजित होगा. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने सभी पेंशनधारी लाभार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने संबंधित प्रखंड परिसर में आयोजित इन शिविरों में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाणीकरण पूर्ण करें. जिससे उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे. एक जून से 15 जून तक होगा प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला सहरसा. शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा आगामी एक जून से 15 जून तक प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला आयोजन किया जायेगा. नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा ने बताया कि एक जून से 14 जून तक देश के कई नामचीन व प्रतिष्ठित नाट्य गुरुओं से प्रतिभागी अभिनय की बारीकियों के गुर सीखेंगे. आखिरी दिन15 जून को कार्यशाला का समापन एवं नाट्योत्सव का आयोजन निर्धारित है. इस मौके पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है. जगह सीमित है एवं प्रतिभा को विकसित करने का बेहतरीन अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel