मौसम के सुहाना होने से गर्मी से लोगों को मिली राहत सहरसा . पिछले लगभग एक सप्ताह से जारी तपती गर्मी से सोमवार को हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. मौसम में आये बदलाव व पूरवा हवा ने गर्मी से बडी राहत दी. हालांकि वट सावित्री पर्व रहने के कारण सुहागन महिलाओं को वट वृक्ष के निकट जाने में थोड़ी कठिनाई हुई. लेकिन मौसम खुशगवार रहने से महिलाओं ने भी राहत महसूस की. हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाये रहे. कभी बूंदाबांदी तो कही मौसम खिलने से आम लोगों को थोडी परेशानी का सामना करना पडा. इस दौरान मध्यम पूर्वा हवा चलने से लोगों ने राहत महसूस की. क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 28 मई तक आसमान में बादल छाये रहने एवं कहीं कहीं बूंदाबांदी सहित मध्यम एवं तेज आंधी व बारिश की संभावना है. अगले तीन दिन होगी मध्यम से तेज बारिश उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय सापेक्ष आद्रर्ता 60 एवं 80 प्रतिशत के बीच व अपराह्न सापेक्ष आद्रर्ता 25 से 40 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की उम्मीद है. हवा अधिकतर पूर्वी दिशा से पूर्वी उत्तरी पूर्वी दिशा में बहेगी. धीरे-धीरे नमी युक्त पुरवा हवा के प्रवाह बढ़न से अधिकांश भागों में वर्षा का पूर्वानुमान है. जिससे आम लोगों को उमस से राहत मिलेगी. तापमान में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि किसान तैयार फसलों की उचित प्रबंध करें. पके हुए फलो व सब्जियों की तुड़ाई करें. इस समय फसलों पर छिड़काव करने से बचे. मौसम शुष्क होने पर ही छिड़काव करें. आने वाले दिनों में लगातार तेज हवाओं के साथ बूंदा बांदी से हल्की वर्षा होने के साथ बादल भी छाए रहने की संभावना बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है