जहर खिला पुत्रवधु की हत्या का लगाया आरोप, मामला दर्ज, मौके से सास को किया गया गिरफ्तार महिषी. कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 9 निवासी नीतीश कुमार की 21 वर्षीया धर्मपत्नी सुचिता देवी का जहर के प्रभाव से इलाज के दौरान क्षेत्र के राजनपुर बाजार के निजी क्लिनिक में मौत होने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर महिषी थाना अध्यक्ष जय शंकर कुमार व कनरिया ओपी पुलिस ने राजनपुर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भिजवाया व मौके पर मौजूद मृतका की सास बुदिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के भाई खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के सहरबन्नी निवासी राम प्रमोद यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्ष पूर्व तीन मार्च 2023 को उसकी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज़ से सुखासनी निवासी साहेब यादव के पुत्र नीतीश के साथ हुई थी. एक वर्ष बाद उसे एक पुत्र भी हुआ, लेकिन महज एक दिन बाद उसकी मौत हो गयी थी. दहेज में लड़की के पिता ने नगद 6 लाख रुपया, दस भरी सोना, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य सामान दिया था. बच्चे की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग लड़की से अपने पिता से एक बाइक व सहरबन्नी चौक की जमीन देने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की गयी थी. लेकिन समझौता कर लिया जाता था. बीती रात उसकी सास व ननद प्रीति सहित अन्य परिजनों ने उसे जहर खिला दिया व इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. भाई ने कनरिया ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. बाजार में ऐसी भी चर्चा थी कि अगर ससुराल पक्ष के द्वारा जहर खिलाया जाता तो फिर उसकी इलाज क्यों कराया जाता. बाजार में घंटों अफरा तफरी बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है