अमरपुर. शहर के माधो साह ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार को एकल विद्यालय फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले विद्यालय के आचार्यों की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड के तीस विद्यालयों के आचार्य एवं आचार्या बहने उपस्थित हुई. बैठक में पूरे माह के अंदर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. इस मौके पर मौजूद आचार्यों के बीच कॉपी, कलम, चॉक, अंक चार्ट, अक्षर चार्ट, पंचाग आदी शिक्षण सामग्री का वितरण किया. बैठक में मुख्य रूप से अंचल प्रशिक्षण प्रमुख संजय कुमार, संघ समिति के विपिन शर्मा, संघ प्रशिक्षक नंदकिशोर शर्मा, आचार्य विपिन कुमार ठाकुर, समेश शर्मा, सोनु पटेल, गुड़िया कुमारी, रूबी कुमारी एवं एकल विद्यालय के आचार्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है