सौरबाजार. सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक जगहों पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरा अधिकांश जगहों पर या तो खराब पड़ा है या बंद है. जिसे ठीक कराने या चालू रखने में वहां के जिम्मेदार अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं. कुछ जगहों पर यदि कैमरा चल भी रहा है तो उनका रुख वहां नहीं है, जहां बराबर भीड़भाड़ रहती है या सरकारी कार्यों का निष्पादन किया जाता है. कैमरा का रूख दूसरी ओर घुमाया हुआ है. जिससे कार्यालय के कर्मियों और अधिकारियों की गलत गतिविधि उस कैमरे में कैद नहीं हो सके. स्थानीय लोगों ने सरकार के निर्देश पर सौरबाजार प्रखंड, अंचल कार्यालय, थाना, अस्पताल, सौरबाजार नगर पंचायत कार्यालय, बैजनाथपुर थाना, रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त अन्य सभी सार्वजनिक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नियमित जांच और कैमरे में रिकार्ड गतिविधियों की लगातार जांच करने की मांग वरीय अधिकारी से की है, ताकि कार्यालय आने-जाने वाले लोगों, कर्मियों और अधिकारियों की गतिविधियों की सही तरीके से जांच की जा सके और कार्यालय में चोरी या अन्य किसी तरह की घटनाओं की जांच में प्रशासन को सहुलियत हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है