24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमवीआई की वाहन जांच से मचा हड़कंप

एमवीआई की वाहन जांच से मचा हड़कंप

कई वाहन चालकों के कटे चालान, कुछ भागे सिमरी बख्तियारपुर. रविवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्माणधीन एनएच बायपास भौंरा के समीप सहायक मोटर यान निरीक्षक बृजमोहन पटवारी द्वारा चलाये गये वाहन जांच अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वाहन जांच की भनक मिलते ही कई वाहन चालक घबरा गये और रास्ता बदलते या वाहन मोड़़ते नजर आये. इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गयी, जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी. वहीं कई चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर भागने में भी सफल रहे. इस वाहन जांच अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में दिनभर चर्चा बनी रही. कुछ लोगों ने विभागीय कार्रवाई को जरूरी और सराहनीय बताया, वहीं कुछ ने मनमानी और पक्षपात का आरोप भी लगाया. वाहन जांच के दौरान एएमवीआई बृजमोहन पटवारी ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि बिना कागजात, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट या सीटबेल्ट जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel