23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना ने पटुआहा शर्मा टोला को लिया गोद

आरएम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना ने पटुआहा शर्मा टोला को लिया गोद

चलाया गया साफ सफाई अभियान सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह पौधरोपण कार्यक्रम एक सामुदायिक संकल्प का प्रतीक बने. जो हमें स्थानीय स्तर पर वनस्पति को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा. पौधरोपण से हमारे जीवाश्म जल संचय, मृदा संरक्षण, वनस्पति व जीवन के आवास के निर्माण में मदद मिल सकती है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंद्रकांत झा ने पटुआहा पंचायत के शर्मा टोला को गोद लेकर अगले साल भर शर्मा टोला की साफ-सफाई के लिए वहां जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अपने महाविद्यालय के छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान दे. रसायन शास्त्र के शिक्षक डॉ राजीव कुमार झा ने छात्रों को बताया है कि अपने आसपास की प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी उठायें. वनस्पति संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण रखने व प्रदूषण कम करने के लिए सतत प्रयास करें. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज के निर्माता हैं. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ कविता कुमारी, डॉ अमिष कुमार, डॉ रामानंद रमण, डॉ सुदीप झा, सुशील कुमार झा, सुमित, सोहराब सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel